पत्रकार को धमकी: सट्टा-खाकी के गठजोड़ पर छापी थी खबर - पत्रकार को धमकी मंदसौर
जिले में एक पत्रकार को धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी एक सट्टेबाज खाईवाल पर लगा है. सोशल मीडिया में एक छापने को लेकर पत्रकार को धमकी देने का आरोप लगा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
मंदसौर । सट्टा खाईवाल की खबर छापने पर एक स्थानीय पत्रकार को धमकी देने का केस दर्ज हुआ है. फरियादी के मुताबिक आरोपी ने मोबाइल पर पत्रकार को टांगें काटने की धमकी दी. इसके विरोध में युवा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने एसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक खबर डाली थी, कि शहर के सट्टेबाज के एक कार्यक्रम में पुलिस के कुछ अफसर गेस्ट बनकर शामिल हुए थे. इस खबर से नाराज होकर आरोपी ने मोबाइल पर पत्रकार को धमकी दी थी. पुलिस आरोपी सट्टेबाज की तलाश कर रही है.