मंदसौर। कर्ज माफी और फसल मुआवजे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदसौर में आंदोलन किया. पार्टी के सभी नेता विशाल रैली द्वारा ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां लेकिन धारा 144 के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेन गेट पर ही रोक लिया गया.
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का किया उल्लंघन, पुलिस ने दर्ज किया मामला - district administration state government
किसानों के कर्ज माफी और फसल मुआवजे को लेकर मंदसौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन किया. कलेक्ट्रेट परिसर में पहले से ही लगी धारा 144 के चलते कार्यकर्ताओं को मेन गेट पर ही रोक दिया. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर धरना देकर पुलिस अधिकारियों का घेराव कर दिया.
![प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का किया उल्लंघन, पुलिस ने दर्ज किया मामला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4957988-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने धारा144 का किया उल्लंघन
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का किया उल्लंघन
इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर धरना देकर पुलिस अधिकारियों का घेराव किया. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के होने के कारण कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर परिसर के अंदर घुस गए. कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी के आधार पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी प्रकरण दर्ज कर लिया है.