मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा ने कमलनाथ को बताया उद्योगपतियों का दलाल, कांग्रेस नेताओं को कहा, झूठ की मंडली

मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे, और भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह के पक्ष में प्रचार किया,इस दौरान वीडी शर्मा ने कमलनाथ को उद्योगपतियों का दलाल बताया, वहीं कांग्रेस नेताओं को झूठ की मंडली कहा

mandsaur
mandsaur

By

Published : Oct 17, 2020, 11:24 AM IST

मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, प्रदेश में राजनीति का पारा भी चढ़ने लगा है. मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट पर भाजपा ने इस बार प्रदेश सरकार के वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को चुनावी मैदान में उतारा है, और उनके चुनाव प्रचार अभियान के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीतामऊ में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया. आम सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे और उन्होंने कांग्रेस नेताओं को झूठ की मंडली बताया.

सीतामऊ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने बस स्टैंड परिसर में आयोजित आम सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान वीडी शर्मा खासे उत्तेजित हो गए और उनकी जुबान फिसल गई, सर्जिकल स्ट्राइक और शहीद सेना के जवानों के मामले में सबूत मांगने के सवाल पर उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तगड़े वार किए, उन्होंने प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार को दिग्विजय सिंह द्वारा पीछे से चलाने का भी आरोप लगाया. वहीं किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर वार किए.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें


प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उद्योगपतियों का दलाल बताते हुए, कांग्रेसी नेताओं को झूठ की मंडली बताया. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवासरा के पूर्व विधायक और वर्तमान प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को भाजपा सरकार का सूत्रधार नेता बताते हुए उनके पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव झूठ मंडली के नेताओं और भाजपा के सेवादार नेताओं के बीच है, लिहाज़ा इस बार भी स्थानीय मुद्दे इस चुनाव में बिल्कुल प्रभावी नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details