मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- 'बाला साहब के सिद्धांतों को भुला चुकी शिवसेना' - BJP MP Sudhir Gupta

दिल्ली में हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर उद्धव ठाकरे के बयान पर मंदसौर के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने निशाना साधा है. उन्होंने उद्धव पर इतिहास की जानकारी ना होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि शिवसेना अब बाल ठाकरे के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं रही है.

BJP MP and Uddhav Thackeray
बीजेपी सांसद और उद्धव ठाकरे

By

Published : Dec 19, 2019, 2:26 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:34 AM IST

मंदसौर। दिल्ली में हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर उद्धव ठाकरे के बयान पर मंदसौर के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सांसद सुधीर गुप्ता ने उद्धव ठाकरे पर इतिहास और जलियांवाला बाग हत्याकांड की जानकारी ना होने का आरोप भी लगाया.

बीजेपी सांसद का उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि शिवसेना अब बाल ठाकरे के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं रही. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने वीर सावरकर के सिद्धांतों को भी भुला दिया है.

बीजेपी सांसद

लाठीचार्ज की घटना पर उद्धव ठाकरे के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शनकारी पड़ोसी देश पाकिस्तानी लोगों की तरह प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि जालियांवाला बाग हत्याकांड देश की आजादी के लिए लड़ी गई एक बड़ी घटना थी. उन्होंने कहा कि उद्धव भाई को इतिहास की जानकारी भी होनी चाहिए.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details