मंदसौर।विधायकों को आवंटित विधायक निधि के उपयोग के मामले में लाए गए नए संशोधन का विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने विरोध किया है. नए संशोधन में राज्य सरकार ने निजी और जनभागीदारी वाली स्कीम में विधायकों के द्वारा दी जाने वाली राशि पर रोक लगा दी है.
विधायक निधि पर आए संशोधन का बीजेपी विधायक ने किया विरोध, कहा- नैतिक अधिकार से वंचित कर रही सरकार - mandsaur news
विधायक निधि के आवंटन और उसके उपयोग के अधिकारों को लेकर भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
![विधायक निधि पर आए संशोधन का बीजेपी विधायक ने किया विरोध, कहा- नैतिक अधिकार से वंचित कर रही सरकार new amendments made in mla funding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6066234-thumbnail-3x2-mandsaur.jpg)
विधायक निधि में लाए गए नए संशोधन पर बोले भाजपा विधायक सिसोदिया
विधायक निधि में लाए गए नए संशोधन पर बोले भाजपा विधायक सिसोदिया
सरकार के वित्त मंत्रालय ने विधायकों से अपील की है कि वह केवल सरकारी क्षेत्रों में ही शासन की सहमति के बाद विधायक निधियों का सहयोग करें. शासन के इस फैसले पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने खासी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये बाढ़ आने से पहले पाल बांधने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विधायक जनहित में राशि देते चले आ रहे थे और अगर इसे आज ब्रेक किया जा रहा है तो सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे. सरकार बताए कि उनको ये कदम क्यों उठाना पड़ रहा है.