मंदसौर। चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध से रोजाना मगरमच्छ निकल रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. इसे लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रदेश सरकार और वन विभाग पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया है. विधानसभा में उठाए गए सवाल पर सरकारी आश्वासन के बावजूद क्रोकोडाइल पार्क बनाने की सरकारी मंजूरी न मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई है. वहीं बीजेपी विधायक के आरोप के बाद कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने सरकार का बचाव करते हुए झील में क्रोकोडाइल पार्क बनाने संबंधी मांग दोबारा सरकार के सामने रखने की बात कही है.
गांधी सागर बांध से निकल रहे मगरमच्छ, सरकार को नहीं लोगों की चिंता: यशपाल सिंह सिसोदिया
गांधी सागर बांध से मगरमच्छोंं के निकलने की समस्या को लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने क्रोकोडाइल पार्क का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया है. इस पर बीजेपी विधायक ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग इन आरोपों पर सरकार का बचाव करते नजर आए.
कमलनाथ सरकार के पहले विधानसभा सत्र में बीजेपी विधायक ने झील से लगातार निकल रहे मगरमच्छों से सुरक्षा के लिए क्रोकोडाइल पार्क बनाने और झील के किनारे जाली लगाने की की मांग की थी, जिस पर सरकार ने मामले में वन विभाग के अमले को प्रशिक्षित करने और पार्क बनाने के मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सरकार ने विधायक को जवाब देते हुए इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं बताई हैं और मांग को खारिज कर दिया है.
सरकार के जवाब के बाद बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने लोगों की इस समस्या पर अनदेखी करने का सरकार पर आरोप लगाया है. वहीं मामले में सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने सरकार का बचाव करते हुए पार्क निर्माण करवाने के लिए सीएम कमलनाथ से चर्चा करने की बात कही है.