मंदसौर। शहर में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई पर स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सहित बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल राठौर ने आपत्ति जताई है. जिसके चलते दोपहर में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रभावित कारोबारियों से जनसंवाद किया. जहां मदनलाल राठौर ने नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि ये जवानी दो दिन की है उसके बाद तो रोना ही रोना है. उनकी इस टिप्पणी के वक्त मंच पर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह भी मौजूद रहे.
मैडम ये जवानी दो दिन की है फिर तो बस रोना ही रोना है, BJP नेता की CMO पर टिप्पणी - नगरपालिका मंदसौर न्यूज
मंदसौर में इन दिनों चल रहे ऑपरेशन सफाया के तहत हटाए गए अतिक्रमण पर बीजेपी नेता नगर पालिक सीएमओ से कहा- मैडम ये जवान दो दिन की है, इसके बाद तो सिर्फ रोना ही रोना है.
जब बीजेपी नेता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात को पलटते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासनिक जवानी की बात कही थी. सीएमओ से निवदेन है कि वे अपने पद का दुरुपयोग न करें. बीजेपी नेता के बयान पर जब सीएमओ सविता प्रधान से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. इस समय नगर पालिका प्रशासन ने बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन सफाया चला रखा है. जिसके चलते सड़क पर लगी गुमटियों की आड़ में होने वाले आपराधिक कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए ये पूरी कार्रवाई की गई थी.