मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर भूमि पूजन के बाद मंदसौर में लोगों ने जमकर की आतिशबाजी - राम मंदिर भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन को देश भर में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. मंदसौर जिले में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहा पर दीप जलाकर खुशियां मनाई. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की है.

BJP celebrates ram mandir bhumi pujan
भाजपा ने जमकर की आतिशबाजी

By

Published : Aug 6, 2020, 2:54 AM IST

मंदसौर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन को देश भर में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भी जश्न का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को गांधी चौराहा पर पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिवाली के त्यौहार की तरह दीपक जलाएं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की है

राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने से शहरवासियों के अलावा भाजपा खेमे में भारी खुशी का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ता बुधवार को दोपहर 12 बजे से ही हाथ में भगवा झंडे लेकर खुशियां मनाते नजर आए. शाम के वक्त तमाम कार्यकर्ता गांधी चौराहा पर इकट्ठे हुए, और उन्होंने चौराहे की दीवार पर सैकड़ों दीपक सजाकर उसे दिवाली की तरह रोशन कर दिया.

इतना ही नहीं इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के चारों तरफ बने चौराहे पर जमकर आतिशबाजी भी की. खुशी के इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम नाम के जय कारे भी लगाए. वहीं उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की कई पदाधिकारी भी मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details