मंदसौर। भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मंदसौर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा भी मौजूद रहे. सुधीर गुप्ता ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कहते हुए जीत का दावा किया है.
मंदसौर: बीजेपी उम्मीदवार सुधीर गुप्ता ने किया नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन से है मुकाबला - BJP candidate Sudhir Gupta
मंदसौर में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मालवा की सबसे हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी ने संघ खेमे के नेता सुधीर गुप्ता को दूसरी बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने एक बार फिर क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतने का दावा किया.
नामांकन रैली से पहले रैली निकाल कर सुधीर गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन किया. तमाम बीजेपी नेताओं के साथ भारी संख्या में स्थानी लोग भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वो इस चुनाव को विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है. गुप्ता ने मंदसौर में मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क खोलने का भी बादा किया है.
मंदसौर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता पर पार्टी ने एक बार फिर दांव खेला है. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन से है. सुधीर गुप्ता ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन को तीन लाख, 3 हजार 449 वोटों से करारी मात दी थी. लेकिन इस बार वे खुद मीनाक्षी नटराजन को बड़ी चुनौती मान रहे हैं.