मंदसौर। मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 1 लाख 17000 वोटों से आगे चल रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरे क्षेत्र की जनता मुझे यहां से जिताएगी.
Result 2019 Live Updates: मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 1 लाख 17000 वोट से आगे - कांग्रेस
मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता 1 लाख 17000 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन पीछे चल रही हैं.
सुधीर गुप्ता का मुकाबला कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन से हुआ है. 2014 के चुनाव में भी सुधीर गुप्ता ने नटराजन को बड़े अंतर से हराया था. जबकि इस बार भी बड़ी लीड से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश राष्ट्रवाद के नाम पर आगे बढ़ रहा है.
बीजेपी ने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को विकास के नाम पर वोट दिया है, राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दिया गया है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर चुका हैं. इसी के नाम पर देश की जनता ने बीजेपी को वोट दिया है. बीजेपी एक बार फिर देश में बड़ी जीत दर्ज करेगी.