मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने सादगी पूर्वक माहौल में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. हरदीप सिंह डंग दोपहर के वक्त 12 बजे से 1:30 बजे तक शुभ मुहूर्त होने से हरदीप सिंह डंग अपने वकील प्रफुल्ल यजुर्वेदी और चुनिंदा भाजपा नेताओं के साथ सीतामऊ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां, अपना चुनावी नामांकन पत्र पेश किया.
उपचुनावः हरदीप सिंह डंग ने दाखिल किया नामांकन, 16 अक्टूबर सिंधिया करेंगे सभा - 16 अक्टूबर सिंधिया करेंगे सभा
मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने सादगी पूर्वक माहौल में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
ये भी पढ़े- मंत्री हरदीप सिंह डंग के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम शिवराज, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत करने से इनकार कर दिया. पार्टी के प्रोग्राम के, मुताबिक 16 अक्टूबर के दिन भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हरदीप सिंह का नामांकन पत्र भरवाने के लिए सीतामऊ पहुंचेंगे. वे इसी दिन वहां एक आम सभा को भी संबोधित करने वाले हैं, लेकिन मंगलवार को दोपहर के वक्त शुभ मुहूर्त होने से आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र पेश कर दिया है.