मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी सागर अभयारण्य में पक्षियों की गणना जारी, पाई गईं 220 प्रजातियां - gandhi sagar sanctuary

इन दिनों मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में पक्षियों की गणना का काम जारी है. पिछले तीन दिनों से वन विभाग और पक्षी विशेषज्ञों की टीम गणना कर शोध का काम कर रही हैं.

bird-census-work-continues-in-gandhi-sagar-sanctuary-of-mandsaur
पक्षी गणना का काम जारी

By

Published : Feb 5, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 5:14 PM IST

मंदसौर। गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में इन दिनों पक्षियों की गणना का काम जारी है. वन विभाग और पक्षी विशेषज्ञ पिछले 3 दिनों से यहां के पक्षियों की संख्या और उसकी प्रजातियों की गणना कर, शोध का काम कर रहे हैं. इस रोचक काम में देश के कई प्रांतों के 100 से ज्यादा पक्षी विशेषज्ञ गांधी सागर के दौरे पर आए हुए हैं. वहीं पर्यावरण की अनुकूलता के कारण तेजी से बढ़ रही पक्षियों की संख्या से वे काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पक्षी गणना का काम जारी
पक्षी गणना का यह कार्य विभागीय तौर पर दूसरी बार हो रहा है. पिछले साल पहली बार हुई गणना के दौरान यहां 211 तरह के पक्षी पाए गए थे. इस बार यहां 9 तरह की नई प्रजातियों के पक्षी भी देखे गए हैं.यहां प्रवास कर रहे पक्षियों में खासकर इंडियन स्पॉटेड क्रीपर, ब्लैक केप्ट किंगफिशर, ब्लैक नेक्ड स्टोर्क, डेमों सील क्रेन, डंलीन, फिमेन्स रोज फैंस नामक नई प्रजातियों के पक्षी भी पाए गए हैं. वन विभाग और पक्षी विशेषज्ञ इन प्रजातियों के मिलने से काफी खुश हैं.गांधी सागर का अभ्यारण करीब 200 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. झील के चारों तरफ स्थित इस अभयारण्य की सुरक्षा और पक्षियों की आवश्यकता अनुकूल दाना- पानी की व्यवस्था भी विभाग अब तेजी से कर रहा है. वही प्रवासी पक्षियों के आने के चलन तेजी से बढ़ने से अब यहां पक्षी विहार भी बढ़ रहा है. इन हालातों से पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे लोग और वन विभाग का अमला काफी खुश नजर आ रहा है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details