गांधी सागर अभयारण्य में पक्षियों की गणना जारी, पाई गईं 220 प्रजातियां - gandhi sagar sanctuary
इन दिनों मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में पक्षियों की गणना का काम जारी है. पिछले तीन दिनों से वन विभाग और पक्षी विशेषज्ञों की टीम गणना कर शोध का काम कर रही हैं.
पक्षी गणना का काम जारी
मंदसौर। गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में इन दिनों पक्षियों की गणना का काम जारी है. वन विभाग और पक्षी विशेषज्ञ पिछले 3 दिनों से यहां के पक्षियों की संख्या और उसकी प्रजातियों की गणना कर, शोध का काम कर रहे हैं. इस रोचक काम में देश के कई प्रांतों के 100 से ज्यादा पक्षी विशेषज्ञ गांधी सागर के दौरे पर आए हुए हैं. वहीं पर्यावरण की अनुकूलता के कारण तेजी से बढ़ रही पक्षियों की संख्या से वे काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Feb 5, 2020, 5:14 PM IST