मंदसौर।जिले के शामगढ़ में नगर परिषद ने 2.40 करोड़ की लागत से बन रहे शिव मंदिर से डिंपल चौराहा और मां महिषासुर माताजी मार्ग का भूमिपूजन किया. इस दौरान बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता और कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद अध्यक्ष अर्जुन सोनी सहित कई पार्षद मौजूद रहे.
मंदसौर में 2.40 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, सांसद और विधायक रहे मौजूद
मंदसौर के शामगढ़ में नगर परिषद ने 2.40 करोड़ की लागत से बन रहे शिव मंदिर से डिंपल चौराहा और मां महिषासुर माताजी मार्ग का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता और कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग मौजूद रहे.
बता दें कि गरोठ रोड के डामरीकरण, पेवर ब्लॉक और नाला निर्माण की लागत 2 करोड़ है. मुख्य मार्ग सब्जी मंडी चौराहे से शामगढ़ गांव होली चौक सड़क की लागत 13.40 लाख रुपए, पुलिस थाना चौराहा पंजाबी कॉलोनी होते हुए राहुल मुजावदिया तक डामरीकरण की लागत 23.85 लाख रुपए और यादव कॉलोनी सड़क निर्माण की लागत 3.95 लाख रुपए आंकी गई है.
विधायक हरदीप सिंह डंग ने शहर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता और पीएम नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद जताया. वहीं सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 11 कॉलेजों की मांग रखी थी, जिसमें से 5 स्वीकृत हुए. उन्होंने कहा कि इनमें से भी मंदसौर के लिए हमने 2 मेडिकल कॉलेज बनवाने का प्रस्ताव स्वीकृत करवा लिया. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का नतीजा है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 2 हजार करोड़ रुपए की बड़ी राहत किसानों के लिए भेजी है.