मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में मारपीट, सदस्यता देने के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म पर विवाद - एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

पीजी कॉलेज में कार्यकर्ताओं के सदस्यता देने के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म को लेकर NSUI और ABVP जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में मारपीट

By

Published : Jul 11, 2019, 10:40 AM IST

मंदसौर। PG कॉलेज में NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया. वहीं मारपीट का पूरा वीडियो कॉलेज परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. इस मामले में NSUI कार्यकर्ताओं ने ABVP के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.

NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में मारपीट

बताया जा रहा है कि NSUI कार्यकर्ता नए छात्रों को सदस्यता देने के लिए फॉर्म भरवा रहे थे. इसी दौरान एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता भी कॉलेज पहुंचे. NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ABVP के कार्यकर्ता फॉर्म भरवाने का विरोध करने लगे. इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा और बात मारपीट तक पहुंच गई. NSUI का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पाइप और पत्थरों से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.


बता दें कि मारपीट का वीडियो कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. इस घटना के बाद छात्रों की शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर वाईडी नगर थाना पुलिस ने एबीवीपी के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details