मंदसौर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसी दौरान शादियों का सीजन भी नजदीक आने वाला है ऐसे में बैंड व्यापारियों को यह डर सता रहा है कि कहीं पिछले साल की तरह इस साल भी उनका व्यापार चौपट न हो जाए. इसी को लेकर बैंड संचालकों ने शहर के गांधी चौराहे पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बैंड- बाजा संचालकों के साथ टैंट और केटर्स व्यापारी भी मौजूद रहे.
'कर्ज लेकर फिर से शुरू किया व्पायार'
विरोध कर रहे व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल भी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से उनका व्यापार चौपट हो गया जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था. इस साल उन्होंने जैसे-तैसे कर्ज लेकर फिर से अपना कारोबार शुरू किया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की गाइडलाइन के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है.इस वजह से उनके लिए हालात एक बार फिर मुश्किल हो गए हैं.