मंदसौर।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. वैज्ञानिक शोध के मुताबिक कोरोना उन लोगों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है, जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है. विभाग ने रविवार को आम लोगों के साथ ही सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण कर दिया.
आयुर्वेदिक विभाग भी उतरा मैदान में, घर-घर बांटी जा रहीं रोग प्रतिरोधक दवाएं
मंदसौर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयुष विभाग ने नया कदम उठाते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण कर दिया.
इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम और शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए आयुष औषधियों का वितरण शुरू किया गया. इसी सिलसिले में आयुष विभाग के अमले ने कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे सभी कर्मचारियों को यह दवाई प्रदान की. वहीं सभी बस्तियों में भी लोगों की प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ाने के लिए आयुष औषधियों का वितरण किया गया. विभागीय अमले ने आर्सेनिक एल्बम 30, त्रिकटु चूर्ण और सम्समनी बटी दवाई आयुर्वेदिक औषधालय के काउंटर से सभी लोगों को दीं.
यह सभी दवाइयां प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, न्यायालय, जिला जेल आदि सभी विभागों में भी दी गई हैं. इसके साथ यह दवाई अब बस्तियों में डोर-टू-डोर भी दी जा रही है. यह अभियान पूरे देश में चल रहा है, सभी लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं. वैज्ञानिक शोध के मुताबिक इस दवाई को लेने के पश्चात शरीर के अंदर कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती है. इसलिए डॉक्टर इस दवाई का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं.