मंदसौर। वेतन वृद्धि और नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से आशा उषा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठी हैं. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रदर्शनकारी आशा उषा कार्यकर्ताओं की मांग को विधानसभा में उठाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर समाधान का भरोसा दिया है.
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशा- उषा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर - Chief Minister Kamal Nath
मंदसौर में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा- उषा की कार्यकर्ता 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी हैं. कार्यकर्ताओं को धरना देते देख विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में इनकी मांगों को उठाने की बात कही.
भूख हड़ताल पर बैठी आशा उषा कार्यकर्ता
आशा- उषा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से वचन पत्र में किए वादे को पूरी करने की मांग की है. विधायक ने चेतावनी दी है कि, अगर जल्द कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हुई, तो विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाकर इनकी मांगों पर सरकार को घेरेंगे.
Last Updated : Feb 19, 2020, 11:27 PM IST