मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच शुरू हुआ बयानबाजी का दौर - महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर

मंदसौर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना को लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने उनकी बयानबाजी को फिजूल का बताया है.

बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच शुरू हुआ बयानबाजी का दौर

By

Published : Sep 12, 2019, 10:19 AM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश में 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है. योजना के तहत लग रहे शिविरों के मामले में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने तगड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान लोगों के द्वार पर जाने के बजाय चौपालों पर ही अटक गया है और इस योजना के तहत लोगों को लाभ देने के बजाय यह सरकार उल्टा आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.

'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना
यशपाल सिंह सिसोदिया के इस बयान को सुनकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा विधायक फिजूल की बयानबाजी करते हैं. वहीं बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर जिले में पिछले महीने आई बाढ़ के मामले में मुआवजे और किसानों को दी जाने वाली राहत राशि का जिक्र करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान एक तरफ जिले के कई गांव में बस्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, दूसरी तरफ खेतों में लगातार जलभराव होने के कारण फसलें चौपट हो गई हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक जरूरतमंदों की कोई भी सुनवाई नहीं की है. वहीं मंदसौर में कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के बयानों को फिजूल बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details