'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच शुरू हुआ बयानबाजी का दौर - महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर
मंदसौर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना को लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने उनकी बयानबाजी को फिजूल का बताया है.
बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच शुरू हुआ बयानबाजी का दौर
मंदसौर। मध्यप्रदेश में 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है. योजना के तहत लग रहे शिविरों के मामले में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने तगड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान लोगों के द्वार पर जाने के बजाय चौपालों पर ही अटक गया है और इस योजना के तहत लोगों को लाभ देने के बजाय यह सरकार उल्टा आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.