मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विहिप नेता हत्याकांड का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मास्टरमाइंड अब भी फरार - VHP leader Yuvraj Singh murder case

विहिप नेता युवराज सिंह हत्याकांड का एक और आरोपी विक्की उर्फ हेमंत गोसर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, अब पुलिस को मास्टरमाइंड दीपक तंवर की तलाश तेज कर दी है.

Another accused of the VHP leader Yuvraj Singh murder case arrested in mandsour
विहिप नेता हत्याकांड आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jan 30, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 9:25 PM IST

मंदसौर। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी विक्की उर्फ हेमंत गोसर के कब्जे से पुलिस ने एक रिवाल्वर भी बरामद की है, विक्की पिछले चार महीने से फरार चल रहा था, पुलिस ने आज तड़के उसे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रवण नाला इलाके से गिरफ्तार किया है.

विहिप नेता हत्याकांड आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

9 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दीपक तंवर अब भी फरार है, विक्की गोसर पर जिले के कई थानों में दर्जन भर से भी अधिक मामले दर्ज हैं, इस मामले में भी उसने दीपक के साथ मिलकर विश्व हिंदू परिषद के नेता युवराज सिंह चौहान को अभिनंदन नगर इलाके में एक रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए थे. इन दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है, विक्की की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मास्टरमाइंड आरोपी दीपक की तलाश कर रही है, केबल ऑपरेटर के धंधे से जुड़े युवराज की हत्या के मामले में पुलिस पहले फैजान खान, अंकित तोमर और नागेश लाला को गिरफ्तारी कर चुकी थी, अब विक्की गोसर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दीपक को भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए हाथ-पैर मार रही है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details