मंदसौर।जिले केनीमथुर में एक एएनएम की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. एएनएम कार्यकर्ता 15 अप्रैल से होने वाली अनाज खरीदी में काम करने वाले सरकारी अमले का स्वास्थ्य परीक्षण करने जा रही थी. तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार एएनएम को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
कोरोना जांच करने जा रही एएनएम की सड़क दुर्घटना में मौत, पिता गंभीर रूप से घायल - खरीदी केंद्रों के कर्मचारियों
मंदसौर जिले के नीमथुर में उपज खरीदी में काम करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने जा रही एएनएम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, बाइक चला रहे पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
एएनएम कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत
दरअसल, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को खरीदी केंद्रों पर कार्य करने वाले तमाम कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के आदेश दिए हैं. इसी के पालन के लिए एएनएम हेमलता अपने गांव सानड़ा से नीमथूर के खरीदी केंद्र पर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस घटना के बाद फरार हुए ट्रैक्टर चालक भवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुर्घटना में घायल पिता कालू लाल का भानपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.