मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोश में ग्रामीण, तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर की नारेबाजी - aawra village

छतरपुर के आवरा गांव के बाढ़ प्रभावितों ने तहसील कार्यालय में मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की. वहीं तहसीलदार अजय पाठक ने दोबारा सर्वे टीम बनाकर जांच करवाने की बात कही है.

Villagers shouted slogans on Tehsil office
मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Dec 5, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 1:00 PM IST

मंदसौर। जिले के शामगढ़ तहसील के आवरा गांव में बाढ़ के पानी से कई घर तबाह हो गए थे, जिसे देखते हुए शासन ने 50 किलो अनाज लोगों को देने का वादा किया था, लेकिन ये अनाज सिर्फ एक ही दिन बांटा गया. वहीं सर्वे होने के बावजूद अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इन सभी बातों से नाराज ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के मेन गेट पर बैठकर मुआवजे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह पवार ने कहा लोगों के नुकसान की जल्द भरपाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शासन ने 50 किलो अनाज देने का वादा किया था, वो सिर्फ एक दिन ही मिलकर रह गया. उन्होंने जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बकरियां मर गई हैं, वहीं बाढ़ में राशन भी खराब हो गया, उसके लिए जल्द मुआवजा दिया जाए.

शामगढ़ के तहसीलदार अजय पाठक ने कहा कि फिर से एक सर्वे टीम बनाकर जांच करवाई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 5, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details