मंदसौर।महिला की मौत से गुस्साए परिजन काफी देर तक प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं करने से भड़क गए. उन्होंने मृतक का शव ले जाने से भी इंकार कर दिया. नीमच जिले के ग्राम हरवार निवासी महिला नंदू बाई अहिरवार बुखार आने ओर दमे की शिकायत के बाद 10 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. कल रात महिला को सांस लेने में भारी तकलीफ हुई और वह बेहोश हो गई. इसके बाद परिजनों ने महिला को दोबारा देखने के लिए ड्यूटी पर मौजूद नर्सों से डॉक्टर को बुलाने के लिए बोला, लेकिन काफी देर बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे और महिला ने बेड पर ही दम तोड़ दिया.
परिजनों ने शव लेने से इनकार किया :इस घटना के बाद अल सुबह महिला के रिश्तेदार और परिजन जिला अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने दोषी डॉक्टरों और ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारी हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने मरीज को समय पर आक्सीजन ना लगाने का आरोप लगाया है.आक्रोशित परिजन काफी देर तक हंगामा करते रहे और उन्होंने बाद में शव लेने से भी इनकार कर दिया. मृतक महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया.