मंदसौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के मामले में कलेक्टर मनोज पुष्प ने इसे आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. शहर के गोल चौराहा इलाका निवासी 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गोल चौराहा, रामटेकरी और मेघदूत नगर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है.
कलेक्टर ने दिए संकेत, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर में लागू रहेगा कर्फ्यू - corona positive in mandsaur
मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने जिले में लगे कर्फ्यू को आगे भी जारी रखने के संकेत दिए हैं.
कोरोना वायरस से पीड़ित युवती के अलावा उसके परिजनों के सैंपल दोबारा जांच करने के लिए इंदौर भेजे गए हैं. उधर दो दिन पहले पीड़ित युवती के साथ उसके संपर्क में आने वाले 18 परिजनों और रिश्तेदारों के सैम्पल भेजे गए थे, उनमें से अभी भी 8 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. इन हालातों में कलेक्टर मनोज पुष्प ने देर रात स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की.
कलेक्टर ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासनिक अमला हर तरह की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित इलाकों में दूध, फल और सब्जियों की सप्लाई की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने शहर में लागू कर्फ़्यू को फिलहाल नहीं हटाने के भी संकेत दिए हैं.