मंदसौर।भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदेशसरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चलते शनिवार को जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के दलोदा तहसील के बाबरेचा गांव में जिलाधिकारी मनोज पुष्प के निर्देश पर प्रशासन ने करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की सरकारी जमीन को कब्जे से हटाया है.
सरकारी भूमि पर हो रहा था वेयर हाउस का निर्माण
दरअसल, नागदा निवासी बंटी उर्फ बंशीलाल पिता कैलाश चंद्र ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था और वह उस पर एक वेयर हाउस का निर्माण करवा रहा था. जिसके बाद इसकी प्रशासन को सूचना मिलने पर विभाग द्वारा कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बंटी नागदा नारकोटिक्स विभाग का फरार अपराधी भी है और वह तस्करी की आड़ में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता रहा है.