मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया पर प्रशासन का डंडा, 1 करोड़ 50 लाख की सरकारी जमीन कब्जे से छुड़ाई - मंदसौर।

शिवराज सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, जिससे अब माफिया खौफ में हैं. बीते कुछ महीनों में प्रशासन ने करोड़ों की सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाया है.

Land mafia
भू-माफिया

By

Published : Mar 28, 2021, 2:39 PM IST

मंदसौर।भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदेशसरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चलते शनिवार को जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के दलोदा तहसील के बाबरेचा गांव में जिलाधिकारी मनोज पुष्प के निर्देश पर प्रशासन ने करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की सरकारी जमीन को कब्जे से हटाया है.

सरकारी भूमि पर हो रहा था वेयर हाउस का निर्माण

दरअसल, नागदा निवासी बंटी उर्फ बंशीलाल पिता कैलाश चंद्र ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था और वह उस पर एक वेयर हाउस का निर्माण करवा रहा था. जिसके बाद इसकी प्रशासन को सूचना मिलने पर विभाग द्वारा कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बंटी नागदा नारकोटिक्स विभाग का फरार अपराधी भी है और वह तस्करी की आड़ में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता रहा है.

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की जमीन कराया मुक्त

सारे निर्माणकार्य बंद

प्रशासन ने आरोपी बंटी द्वारा सरकारी जमीन में किए जा रहे सभी निर्माणकार्यों को हटा दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. प्रशासन ने इससे पहले भी भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर करोड़ों की सरकारी जमीनों को उनके कब्जे से छुड़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details