मंदसौर। देशव्यापी स्वच्छता अभियान में इस बार मंदसौर शहर को प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है, 4 जनवरी से शुरू हुए स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से पूरे शहर की सफाई का अभियान शुरू किया गया है, सफाई कर्मचारियों ने शहर के सभी 40 वार्डों की सड़कों के अलावा गली, मोहल्लों और चौक-चौराहों की सफाई शुरू कर दी है.
स्वच्छता में मंदसौर को नंबर वन बनाने की मुहिम, स्वच्छता ऐप से जुड़ने की अपील - स्वच्छता संदेश वाली पेंटिंग्स
मंदसौर शहर को प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए प्रशासन ने मुहिम शुरू की है, सफाई कर्मचारियों ने शहर के सभी 40 वार्डों की सड़कों के अलावा गली-मोहल्लों और चौराहों की सफाई शुरू कर दी है.
सफाईकर्मी हर जगह सफाई कर कचरे को वाहन में भरकर ट्रेचिंग ग्राउंड में डाल रहे हैं. प्रशासन ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए गीले-सूखे कचरे के लिए जगह-जगह अलग-अलग डस्टबिन रखवाया है, ताकि लोग इनमें कचरा डाल सकें. उधर जिला प्रशासन ने इस मुहिम के तहत सरकारी बिल्डिंगों की बाउंड्री वॉल पर स्वच्छता संदेश वाली पेंटिंग्स बनवा दिया है. प्रशासन की मंशा है कि इस प्रयोग से शहर सुंदर भी दिखेगा और इसके जरिए लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. प्रशासन ने स्वच्छता संदेश के लिए इलेक्ट्रॉनिक एलईडी लगाकर स्वच्छता रथ भी तैयार किया है, जो शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वच्छता का संदेश दे रहा है.
अधिकारियों ने इस मुहिम से आम लोगों को जोड़ने के लिए स्वच्छता ऐप भी तैयार किया है, जिसके जरिए लोग अब अपने घरों के इर्द-गिर्द पड़ी गंदगी की फोटो खींचकर उसे नगर पालिका को पोस्ट करेंगे, ताकि प्रशासनिक अमला उस जगह पहुंचकर इलाके की सफाई करवा सके. इस अभियान में जुड़ने और उसे सफल बनाने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने शहरवासियों से पॉलिथीन का उपयोग कम करने के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण ऐप से मोबाइल के जरिए प्रशासन से जुड़ने की भी अपील की है.