मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई - मंदसौर न्यूज

मंदसौर में भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. राजस्व के अमले ने आज दोपहर के बाद शहर के अभिनंदन नगर स्थित नाले पर हुई अतिक्रमण की नपती की. वहीं बहुत जल्द टीम भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Crackdown on land mafia
भू-माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी

By

Published : Jan 17, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:35 PM IST

मंदसौर। प्रदेश सरकार भू माफियाओं के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का असर मंदसौर में भी देखने को मिला. राजस्व के अमले ने आज दोपहर के बाद शहर के अभिनंदन नगर स्थित एक नाले की जमीन की नपती की. डेढ़ किलोमीटर लंबे इस नाले की चौड़ाई नक्शे में 80 फीट बताई जा रही है. लेकिन मौके पर ये नाला ही नहीं था. भू-माफियाओं ने इस जमीन पर कॉलोनियां काटकर रसूखदार को मंहगे दामों पर बेच दिए हैं.

भू-माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी

पूरे शहर में इस तरह के 14 नाले हैं. जिनके जरिए बरसाती और ड्रेनेज के पानी की निकासी होती है. लेकिन शहर के भू-माफियाओं ने नाले की इन जमीनों को भी नहीं छोड़ा. लिहाजा इनको अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रशासन ने अब सिरे से मुहिम छेड़ दी है.

शुरुआती दौर की कार्रवाई में करीब 70 मकान नाले की जमीन के अतिक्रमण वाले दायरे में आ रहे हैं. राजस्व विभाग ने अब तमाम लोगों को नोटिस देने की तैयारी कर ली है. राजस्व का अमला एक के बाद एक शहर के तमाम नालों की नपती कर उन्हें भी अतिक्रमण से मुक्त करेगा. जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया.

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details