मंदसौर।प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मुल्तानपुरा क्षेत्र में 5 करोड रुपए कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. मंदसौर नगर से लगे हुए मुल्तानपुरा क्षेत्र की 5 बीघा सरकारी जमीन को प्रशासन ने रविवार को इज़हार मुल्तानी नामक व्यक्ति के कब्जे छुड़ाया है. अतिक्रमण को हटाने की यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनोज पुष्प के निर्देशों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिहारी सिंह की अगुवाई में किया जा रहा है.
अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, सरकारी तालाब को कराया मुक्त
- अवैध खनन पर भी प्रशासन का डंडा