मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की जमीन कराया मुक्त - एमपी की खबरें

मुल्तानपुरा क्षेत्र की 5 बीघा सरकारी जमीन को प्रशासन ने रविवार को इज़हार मुल्तानी नामक व्यक्ति के कब्जे छुड़ाया है. प्रशासन ने 3 दिन पहले अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए इज़हार मुल्तानी की ही तीन पोकलेन मशीनें जप्त की थी.

Action on encroachment
अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Mar 22, 2021, 4:30 PM IST

मंदसौर।प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मुल्तानपुरा क्षेत्र में 5 करोड रुपए कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. मंदसौर नगर से लगे हुए मुल्तानपुरा क्षेत्र की 5 बीघा सरकारी जमीन को प्रशासन ने रविवार को इज़हार मुल्तानी नामक व्यक्ति के कब्जे छुड़ाया है. अतिक्रमण को हटाने की यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनोज पुष्प के निर्देशों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिहारी सिंह की अगुवाई में किया जा रहा है.

अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, सरकारी तालाब को कराया मुक्त

  • अवैध खनन पर भी प्रशासन का डंडा

जिले में अतिक्रमण हटाने के अलावा भी प्रशासन ने 3 दिन पहले अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए इज़हार मुल्तानी की ही तीन पोकलेन मशीनें जप्त की थी. दरअसल, पोकलेन मशीन द्वारा अवैध किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन को जांच के दौरान पता चला था कि खनन कराने वाले व्यक्ति ने ही मुल्तानपुरा क्षेत्र में 5 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके बाद रविवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. वहीं, मुल्तानी द्वारा 1 बीघा कब्जे की सरकारी जमीन पर मशीनरी शेड का निर्माण किया जा रहा था, जहां पोल्ट्री फार्म, ईट बनाने के प्लांट सहित स्लेट पेंसिल का कारखाना भी संचालित हो रहा था. प्रशासन ने इस पर कार्रवाई कर सारे निर्माण ध्वस्त कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details