मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में प्रशासन ने दिए जरूरी सामान की दुकान खोलने के आदेश, लोग खुश - Mandsaur Administration

शहर में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया था और सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे. लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रशासन ने कंटेंनमेंट एरिया के अलावा बाकि जगह छूट दी है.

Administration in Mandsaur gave orders for opening of essential goods shop
मंदसौर में प्रशासन ने दिए जरुरी सामान की दुकान खोलने के आदेश

By

Published : May 7, 2020, 6:19 PM IST

मंदसौर। शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने यहां जरुरत के सामानों की खरीदी के लिए खुल रही दुकानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया है, दूध और किराना सामान की दुकानें रोजाना सुबह 7 से 11 बजे यानी चार घंटे खोलनी की परमिशन प्रशासन ने दी है.

रोजाना सुबह 7 से 11बजे खुलेंगी दुकानें

वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक और कृषि उपकरणों के सामानों की दुकानों के खुलने का समय भी सुबह 4 घंटे खोलने का है. वहीं जरूरी सामानों की दुकानों को 4 घंटे तक खोलने के फैसले से शहर वासी खुश हैं.

पिछले दिनों शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद प्रशासन ने शहर और कंटेंनमेंट वाले एरिया में बाजारों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे. जिससे आम नागरिकों को जरूरत का सामान तक नहीं मिल पा रहा था, वहीं लॉकडाउन 3.0 में प्रशासन ने सिर्फ संक्रमित क्षेत्र में ही कर्फ्यू लागू करते हुए अन्य क्षेत्रों को छूट दी है. जिसके बाद आम जनता प्रशासन के इस फैसले से खुश है. वहीं एक बार फिर पुलिस अधिकारियों ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों और लोगों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details