मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग तस्करों और माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई, अवैध मकान पर चला बुलडोजर

प्रशासन ड्रग तस्करों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत मंदसौर जिले के अंतरराष्ट्रीय तस्कर बाबू बिल्लोद के नूर कॉलोनी स्थित अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है.

Administration action against mafias
माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Dec 29, 2019, 8:23 PM IST

मंदसौर। भू-माफियाओं और ड्रग तस्करों के खिलाफ राज्य शासन के आदेश के बाद मंदसौर जिले में भी प्रशासन की कार्रवाई जोरों पर है. पुलिस विभाग और जिला प्रशासन का अमला यहां एक के बाद एक तस्करों और माफियाओं के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रहा है. पिछले दो हफ्तों के भीतर यहां 6 बड़े तस्करों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सभी की अवैध संपत्तियों को धराशाई कर दिया है.

माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

नगर पालिका प्रशासन और पुलिस अमले ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर बाबू बिल्लोद का नूर कॉलोनी स्थित अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. बाबू बिल्लोद के खिलाफ मंदसौर जिले के कई थानों में दर्जनभर से भी ज्यादा केस दर्ज है. हाल ही में भोपाल के ईटखेड़ी में पकड़ाई अफीम के डोडा चुरा की सप्लाई में भी बाबू बिल्लोद का नाम सामने आया था.

बाबू बिल्लोद के खिलाफ मंदसौर के नाहरगढ़ और सीतामऊ थाने में मछली की तस्करी के भी कई मामले दर्ज हैं, वहीं तमाम मामलों के मद्देनजर पुलिस ने बाबू बिल्लोद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वो मंदसौर की जिला जेल में बंद है, लेकिन बाबू बिल्लोद द्वारा सलाखों के पीछे से ही चलाए जा रहे अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने नकेल कसते हुए, अब उसकी अवैध संपत्तियों को धराशायी करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details