मंदसौर।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अब मरीज और उसके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की हिस्ट्री जानकर उस पर भी जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव की हिस्ट्री को लेकर प्रशासन सतर्क, बढ़ाई जा रही निगरानी
मंदसौर में कोरोना संक्रमण के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. अब युवती के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटीइन किया जा रहा है.
मंदसौर के गोल चौराहा इलाका निवासी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन युवती के संपर्क में आने वाले परिजनों और अन्य लोगों की सूची बनाने में जुट गया था साथ ही युवती के स्वास्थ पर निगरानी बढ़ा दी थी. युवती 5 मार्च को परिवार में किसी के देहांत होने के बाद पुणे से मंदसौर आई थी.
प्रशासन इससे पहले भी मंदसौर आए जोधपुर निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले तमाम लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर रहा था. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला दोनों मामलों की सिरे से जांच कर उनके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को निगरानी में ले रहा है.