मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदी मूवी 'हॉरर वेबसाइट' की शूटिंग के लिए गरोठ आए अभिनेता रज़ा मुराद

अभिनेता रजा मुराद हिंदी मूवी 'हॉरर वेबसाइट' की शूटिंग के लिए गरोठ आए हुए हैं. ये फिल्म डिजिटल वेब यूज में एक ही कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे वो ही निभा रहे हैं.

Actor Raza Murad came to shoot for the Hindi movie horror website in mandsour
शूटिंग के लिए गरोठ आए अभिनेता रजा मुराद

By

Published : Feb 18, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:52 AM IST

मंदसौर । इन दिनों गरोठ क्षेत्र में हिंदी मूवी 'हॉरर वेबसाइट' की शूटिंग चल रही है. शूटिंग के लिए फिल्मी बॉलीलुड अभिनेता रजा मुराद गरोठ आए. अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे रजा मुराद ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले सात-आठ सालों में फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है. ये फिल्म इंडस्ट्री के हिसाब से मध्यप्रदेश के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन दूरी ज्यादा होने से फिल्म निर्माताओं का बजट ज्यादा होता है. अगर सरकारें मध्यप्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए टैक्स फ्री या टैक्स में कोई रियायत और सुरक्षा दें तो मध्यप्रदेश में फिल्म उद्योग को लेकर अपार संभावनाएं हैं. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में IIFA अवॉर्ड का आयोजन भी स्वागत योग्य कदम है.

शूटिंग के लिए गरोठ आए अभिनेता रजा मुराद

नए अभिनेता स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक

यहां उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ी के मुकाबले नए अभिनेताओं के साथ-साथ फिल्म निर्माताओं में भी अनुशासन आया है. साथ ही नई पीढ़ी के अभिनेता पूरे आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं और अपने फिटनेस और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

फिल्में देती है भाईचारे का संदेश

अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि फिल्में समाज को भाईचारे के साथ रहने का संदेश देने का काम करती हैं. सभी फिल्मों में अच्छे के साथ अच्छा और बुरा करने वाले के साथ का अंत बुरा ही दिखाया जाता है. जो समाज को अच्छा संदेश देने के अलावा बुराइयों से लड़ने की भी प्रेरणा देती है.

500 से अधिक फिल्मों में किया है काम

अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि उन्होंने अब तक 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. वर्तमान में गरोठ क्षेत्र में चल रही फिल्म की शूटिंग और फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एसआर फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म में वो मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म डिजिटल वेब यूज में एक ही कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे वो ही निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मंदसौर, सुवासरा, शामगढ़ धर्मराजेश्वर व गरोठ, भवानीमंडी, झालावाड़ में हो रही है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details