मंदसौर। लॉकडाउन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. मेडिकल स्टोर और किराना सामान की दुकानों पर खरीदी के बहाने बाजारों में घूमने-फिरने वाले कई लोगों को पुलिस ने पकड़कर उनके वाहन जब्त किए. इतना ही नहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह बाजारों में घूमने वाले वाहन चालकों के रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करना शुरू कर दिए हैं.
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने निरस्त किए कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन
मंदसौर में दुकानों पर खरीदी के बहाने बाजारों में घूमने फिरने वाले कई लोगों को पुलिस ने पकड़कर उनके वाहन जब्त किए. इतना ही नहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनके वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिए.
जानलेवा बीमारी कोविड-19 के संक्रमण के मुद्दे पर कई लोग अभी भी गंभीर नहीं हैं. लाख समझाने के बावजूद लोग घरों में नहीं रह रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने किराना सामान और सब्जी के अलावा दूध और मेडिकल स्टोर्स पर सामान खरीदी की एक निश्चित टाइम के लिए छूट दे रखी है. लेकिन इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कारण शनिवार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 18 वाहन चालकों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए हैं.
पूरे जिले में हुई इस कार्रवाई के दौरान 68 लोगों के वाहन जब्त कर उनके भी राजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए हैं. पुलिस के अधिकारी लगातार बाजार में गश्त कर निगरानी रख रहे हैं, वहीं नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है .