मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mandsaur Lokayukt Raid : मंदसौर में लोकायुक्त की कार्रवाई, पंचायत सचिव 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार - पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

मंदसौर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत सोनी के सचिव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव शंभू सिंह राठौर 2 साल पहले ग्राम थड़ोद में पदस्थ था और उसने वहां के निवासी मुबारिक खान से आवासीय मकान बनाने की अनुमति के बदले 30 हजार रुपये की रकम की डिमांड की थी. वहीं काम करने की पहली किस्त 10 हजार रुपये की पंचायत सचिव ने मांग की थी. (MP Mandsaur Lokayukt Raid) (Panchayat secretary arrested) (Panchayat secretary 10 thousand bribe)

Panchayat secretary 10 thousand bribe
पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:23 PM IST

मंदसौर.शिकायतकर्ता मुबारिक खान ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को शिकायत की. अमले ने गुरुवार देर शाम सचिव को उसके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, पंचायत सचिव शंभू सिंह राठौड़ ग्राम थड़ोद में 2 साल पहले पदस्थ था. तब से वह मुबारिक को आवासीय मकान की अनुमति देने के नाम पर पैसों की डिमांड कर रहा था. हालांकि पंचायत सचिव का पिछले साल ही पास के गांव सोनी में तबादला हो गया था. लेकिन वह मुबारिक को अनुमति दिलवाने की का आश्वासन अभी भी दे रहा था.

Lokayukt Raid Morena MP पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकयुक्त की टीम को भीड़ ने घेरा, भागकर पुलिस थाने पहुंची

उज्जैन लोकायुक्त ने दबोचा :लंबे समय बाद भी वर्तमान सचिव द्वारा काम ना करने की स्थिति में मुबारिक ने पूर्व सचिव शंभू सिंह को 10 हजार रिश्वत देने की बात कही. इस मामले में शंभू से राठौड़ ने वर्तमान सचिव द्वारा अनुमति दिलवाने की बात की थी. इस मामले में संदेह के आधार पर मुबारिक ने पिछली 17 अक्टूबर को लोकायुक्त एसपी उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को मामले की शिकायत कर भी कर दी. इसके बाद डीएसपी सुनील तालान और उनकी टीम ने आपंचायत सचिव शंभू सिंह को अपने आवास पर मुबारिक से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. (MP Mandsaur Lokayukt Raid) (Panchayat secretary arrested) (Panchayat secretary 10 thousand bribe)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details