मंदसौर।मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर केनरा बैंक में लोन बांटे जाने का खुलासा किया है. बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से 3 साल पहले हुए लाखों रुपए के घोटाला मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बैंक के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है, फिलहाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
2016-17 का है मामला
साल 2016-17 में मल्हारगढ़ की केनरा बैंक में अधिकारियों ने गोल्ड लोन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा करते हुए नकली सोने के जेवर गिरवी रखकर 87 लोगों को एक-एक लाख रुपए का लोन बांट दिए थे. स्कीम के मुताबिक बैंक लोन लेने वाले हितग्राहियों के सोने के जेवर अपने पास गिरवी रखकर, उसके बदले लोन मुहैया करवाते हैं, लेकिन केनरा बैंक के अधिकारियों ने एक सुनार के जरिए नकली सोने के जेवर गिरवी रखकर कई लोगों को लोन बांट दिए.