मंदसौर। जिला जेल में बंद कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से जेल और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि नियम के मुताबिक यह अपराधी जेल से छूट कर वापस घर रवाना हो गया था, लिहाजा इसके संक्रमण की हिस्ट्री को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है.
जिला जेल में कैदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील
मंदसौर जिला में एक बंद कैदी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया. कैदी को कोर्ट में ले जाने वाले और उसके संपर्क में आने वाले पुलिस कर्मियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है.
दरअसल, पिछले हफ्ते पुलिस ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक को आर्म्स एक्ट के अपराध में पकड़कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने इस आरोपी को 2 दिन के लिए जेल भेज दिया था. इसके बाद वह नियम के मुताबिक जमानत पर छूटकर वापस घर रवाना हो गया. इसी दौरान जेल में हुई रूटीन जांच के सैंपल में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को पकड़कर थाने लाने वाले और कोर्ट में पेश कर जेल लाने-ले जाने वाले पांच पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है और उनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए हैं.
मामले को लेकर जेल प्रशासन ने भी इस कैदी के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करवाई है, इस मामले में संक्रमित हुए युवक के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों और जेल कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. CSP नरेंद्र सिंह सोलंकी ने इलाके में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.