मंदसौर। गरोठ थाना अंतर्गत ग्राम बोलियां के ग्राम फर नियाखेड़ी में बीती रात धीरप सिंह ने अपने 60 साल के पिता के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया. जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से सुजान सिंह की मौत हो गई.
मंदसौर: बेटा ने ही अपने 60 साल के पिता की कर दी हत्या - Mandsaur
मंदसौर के नियाखेड़ी गांव में बीती रात एक बेटे ने अपने ही 60 साल के पिता की हत्या कर दी.
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच के 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, उप निरीक्षक समरथ, सिनम थाना प्रभारी सुवासरा उनकी टीम और गरोठ के उप निरीक्षक मूलचंद धाकड़, पुलिस उप निरीक्षक अर्जुन सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक विष्णु लाल, प्रधान आरक्षक राधेश्याम गुर्जर, आरक्षक विजेंद्र सिंह, आरक्षक अजय मेड, आरक्षक रवि नेक, दिलीप सिंह बघेल, कैलाश बघेल, सुरेंद्र चौधरी, पवन सागित्रा और साइबर सेल आशीष बैरागी का सराहनीय सहयोग रहा.