मंदसौर। जिले के गरोठ तहसील के गांव बोलिया में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक के हाथ में हथियार भी था. काफी मशक्कत के बाद उसे उतारा गया.
मोबाइल टावर पर चढ़ा विक्षिप्त, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे
मंदसौर के गरोठ तहसील के बोलिया गांव में एक विक्षिप्त युवक हथियार लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. गरोठ पुलिस को सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर युवक को समझाया गया, तब जाकर वो टावर से उतरा.
मोबाइल टावर पर चढ़ा विक्षिप्त युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद मेहरा नामक युवक जो कि मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है, टावर पर चढ़ गया था. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवक को उतारने में गरोठ पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के काफी समझाने पर डेढ़ घंटे के बाद में उसे नीचे उतारा गया.
Last Updated : Apr 23, 2020, 10:29 PM IST