मंदसौर।सुवासरा थाने में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां उत्तरप्रदेश चांदपुर के दो युवकों पर धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी युवकों ने सुवासरा की दो नाबालिग लड़कियों को नाम व धर्म बदलकर प्रेम जाल में फंसाकर यूपी बुला लिया था और उनका यौन शोषण किया. पुलिस दोनों नाबालिगों को वापस सुवासरा ले आई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट और धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश- 2020 की धारा के साथ अन्य धाराएं लगाकर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश है.
आकाश-विकास बनकर नाबालिगों को फंसाया
मन्दसौर जिले के सुवासरा से 2 फरवरी को दो नाबालिगों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में जांच करते-करते हुए सुवासरा पुलिस उत्तरप्रदेश बिजनौर जिले के चांदपुर तक पहुंच गई. जहां से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. नाबालिग से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दोनों सुवासरा में ही अड़ोस-पड़ोस में रहती हैं. उप्र के इन लड़कों की बातों में आकर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई थी. जांच में पाया गया कि यूपी में चांदपुर के रहने वाले साहिल और इरफान ने अपने नाम विकास व आकाश बताकर इन नाबालिग लड़कियों से बात की.इन्हें अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर यूपी ले गए. जहां दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म भी किया. मात्र 4 दिन में सुवासरा पुलिस ने दोनों लड़कियों को तलाश लिया.
मिस कॉल से हुई थी कहानी
इस मामले की शुरुआत एक अनजाने मिस कॉल से हुई थी. जिसमें युवक ने लड़की को अनजाने में ही कॉल कर दिया था. नाबालिग ने रॉन्ग नम्बर कहकर काट दिया था. लेकिन साहिल लगातार फोन करता रहा. आखिरकार उसने उससे दोस्ती कर ली. साहिल ने अपना नाम विकास बताया था और कहा कि वह बहुत अमीर है. लड़की से शादी करना चाहता है. साहिल ने लड़की को पूरी तरह झांसे में ले रखा था. उसने कहा कि उसका मामा इरफान भी काफी पैसे वाला है, उसे भी शादी के लिए किसी गरीब लड़की की जरूरत है. साहिल के मामा इरफान का नाम आकाश बताया गया. दोनों लड़कियां मामा भांजे से फोन पर लगातार बात करती रही और 2 फरवरी को दोनों उत्तर प्रदेश निकल गई. जहां दोनों नाबालिग के साथ साहिल उर्फ आकाश व इरफान उर्फ विकास ने दुष्कर्म किया. दोनों लड़कियों की लोकेशन पुलिस ने मोबाइल के जरिए सायबर सेल ने निकाल ली थी. दोनों लड़कियों को इरफान के घर से मंदसौर जिले कि सुवासरा पुलिस ने बरामद किया.
जिले का पहला मामला
बहरहाल पुलिस ने आरोपी साहिल को मन्दसौर कोर्ट में पेश किया है. जहां पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिली है. वहीं दूसरे आरोपी इरफान की पुलिस को तलाश है. बता दें कि धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 का यह जिले में पहला मामला है.