मंदसौर। शहर के किटीयानी कॉलोनी निवासी एक किशोर ने अपने मकान की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की.15 वर्षीय किशोर अनुपम पाटीदार घटना के वक्त अपने कमरे में अकेला था. शाम के वक्त उसने पहले जहरीला पदार्थ खाया और उसके बाद उसने छत से नीचे छलांग लगा दी.
युवक ने जहर खाने के बाद छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर - Mandsaur
मंदसौर में एक किशोर ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किशोर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![युवक ने जहर खाने के बाद छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4565980-42-4565980-1569537629674.jpg)
किशोर की हालत गंभीर
किशोर की हालत गंभीर
इस घटना के बाद परिजन और पड़ोसी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने उसे तत्काल सर्जिकल वार्ड में एडमिट तो कर लिया लेकिन हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया. हालांकि घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है वहीं परिजन भी घटना के बाद कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वाई डी नगर थाने की पुलिस ने डॉक्टरों और परिजनों से पूछताछ करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.