मादक पदार्थों को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 लाख रूपए का डोडाचूरा किया जब्त - मंदसौर न्यूज
जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन से 65 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया हैजिसकी कीमत 13 लाख के लगभग बताई जा रही है.
![मादक पदार्थों को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 लाख रूपए का डोडाचूरा किया जब्त 65 kg doda sawdust seized by police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5663917-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
65 किलो डोडा चूरा पुलिस ने किया जब्त
मंदसौर।जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है, थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन से 65 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 13 लाख के लगभग है.
65 किलो डोडा चूरा पुलिस ने किया जब्त
Last Updated : Jan 10, 2020, 10:42 PM IST