मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान पशुपतिनाथ का किया गया विशेष श्रृंगार, 56 भोग भी लगाया गया - भगवान पशुपतिनाथ

मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में रविवार को महादेव को 56 भोग का प्रसाद लगाया गया.

मंदसौैर स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर

By

Published : Aug 26, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 10:15 AM IST

मंदसौर । जिले में हर साल की तरह इस साल भी भगवान पशुपतिनाथ महादेव को 56 भोग लगाया गया,प्रात: कालीन आरती मंडल द्वारा किए जाने वाले इस आयोजन में रविवार को 51 क्विंटल मिठाई का भोग लगाया गया.

भगवान पशुपतिनाथ को चढ़ा 56 भोग

आपको बता दें कि पंड़ितों ने बाबा भोलेनाथ का दोपहर में विशेष श्रंगार किया और उसके बाद महाआरती की.महाआरती के बाद गर्भ गृह में 51 क्विंटल मिठाई से भरी थाल सजा दिए गए. 56 भोग के इस नजारे को देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं को मंदिर में ताता लगा रहा.
भोग प्रसादी रविवार रात को गर्भ गृह में ही रखी गई और सोमवार सुबह मंगला आरती के बाद प्रसाद को मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच बांट दिया जाएगा।

Last Updated : Aug 26, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details