मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 दोस्तों ने इकट्ठा किए 47 लाख रुपए, जरुरतमंदों के लिए खरीदेंगे 52 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - एमपी लेटेस्ट न्यूज

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तीन दोस्तों ने मिलकर 47 लाख 88 हजार रुपए जमा किए हैं, इन पैसों से वो 52 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेंगे और जरुरत मंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे.

CEO Rishabh Gupta
सीईओ ऋषभ गुप्ता

By

Published : May 6, 2021, 12:57 PM IST

Updated : May 6, 2021, 1:36 PM IST

मंदसौर।मन में सेवा का भाव और पीड़ितों की मदद का इरादा हो, तो राह अपने आप बन जाती है. ऐसा ही कुछ मंदसौर के जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता ने किया है. सीईओ ने अमेरिका में रह रहे दो दोस्तों के साथ मिलकर महज तीन दिन में कोरोना मरीजों को 52 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के लिए 47.88 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए हैं. उन्होंने 35 कंसंट्रेटर मशीनों का ऑर्डर भी दे दिया है. 17 मशीनों का ऑर्डर वह देंगे.

कुणाल महाजन

आईआईटी कॉलेज के दोस्तों से हुई बात फिर बनी मदद की योजना

जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता और उनके दोस्त शशांक यदुवंशी और कुणाल महाजन तीनों आईआईटी दिल्ली में साथ पढ़े हैं. शशांक यदुवंशी और कुणाल महाजन दोनों अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं. ऋषभ गुप्ता ने कुछ दिनों पहले शशांक और कुणाल से बात की. इस दौरान जिले में कोरोना के संक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें आक्सीजन और संक्रमण की दर से लेकर अन्य विषयों पर बात हुई. तीनों ने जिले में कोरोना मरीजों को 51 आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन को दिए जाने की योजना बनाई है.

सीधी में कुसमी BMO सहित 3 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित

'मिलाप' फाउंडेशन पर बनाया फंड रेजर

सीईओ गुप्ता ने बताया कि वह दोनों दोस्त के साथ मिलकर मिलाप फाउंडेशन पर 47.50 लाख रुपए का फंडरेजर बनाया. एक मशीन के लिए 47.50 लाख इकट्ठा करना था. तीन दिनों में उस फंडरेजर के माध्यम से आमजनों ने करीब 47.88 लाख फंड दान किया. अब इस राशि से जहां पहले 51 मशीन लाने वाले थे. अब 52 मशीन लाई जाएगी. इसमें 35 मशीनों का ऑर्डर दे दिया है और 17 मशीनों का ऑर्डर अब दिया जाएगा. इन मशीनों को ग्रामीण अंचलों में भेजा जाएगा इससे मरीजों को राहत मिलेगी.

Last Updated : May 6, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details