मंदसौर।मन में सेवा का भाव और पीड़ितों की मदद का इरादा हो, तो राह अपने आप बन जाती है. ऐसा ही कुछ मंदसौर के जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता ने किया है. सीईओ ने अमेरिका में रह रहे दो दोस्तों के साथ मिलकर महज तीन दिन में कोरोना मरीजों को 52 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के लिए 47.88 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए हैं. उन्होंने 35 कंसंट्रेटर मशीनों का ऑर्डर भी दे दिया है. 17 मशीनों का ऑर्डर वह देंगे.
आईआईटी कॉलेज के दोस्तों से हुई बात फिर बनी मदद की योजना
जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता और उनके दोस्त शशांक यदुवंशी और कुणाल महाजन तीनों आईआईटी दिल्ली में साथ पढ़े हैं. शशांक यदुवंशी और कुणाल महाजन दोनों अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं. ऋषभ गुप्ता ने कुछ दिनों पहले शशांक और कुणाल से बात की. इस दौरान जिले में कोरोना के संक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें आक्सीजन और संक्रमण की दर से लेकर अन्य विषयों पर बात हुई. तीनों ने जिले में कोरोना मरीजों को 51 आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन को दिए जाने की योजना बनाई है.