मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन करोड़ की व्यावसायिक इमारत पर चला सरकारी बुल्डोजर - revenue department record

पूरे प्रदेश में बदमाशों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को मंदसौर में 5 साल पुरानी व्यावसायिक इमारत को तोड़ दिया गया. जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपए बताई जा रही है.

5-year-old-complex-demolished-by-adminsitration-in-mandsaur
अवैध इमारत पर चला बुल्डोजर

By

Published : Dec 24, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:16 PM IST

मंदसौर। जिले के हिस्ट्रीशीटर और माफिया के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को दूसरे दिन भी नगर पालिका और पुलिस का अमला इलाके के कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा की घंटाघर इलाके में स्थित बिल्डिंग को तोड़ दिया. कोतवाली के ठीक सामने बनी इस व्यावसायिक इमारत के निर्माण के लिए नगर पालिका से कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

अवैध इमारत पर चला बुल्डोजर

बिल्डिंग नगर पालिका के राजस्व रिकॉर्ड में शहर के व्यापारी लोंगमल नाथरमल के नाम से दर्ज है, करीब 3 करोड़ रुपए की इस संपत्ति का असल मालिक सुधाकर राव मराठा ही बताया जा रहा है. काफी जांच के बाद प्रशासन ने इस अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कारवाई की गई.

शहर के घने बाजार में 5 साल पहले ये इमारत बनाई गई थी. राजस्व रिकार्ड में व्यापारी का नाम कुछ और है, लेकिन असल मालिक सुधाकर मराठा के होने से पुलिस ने उस पर शिकंजा कसते हुए अवैध बिल्डिंग पर बुल्डोजर चला दिया.

Last Updated : Dec 24, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details