मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: कोरोना ने एक ही परिवार पर बरपाया कहर, 43 सदस्य हुए संक्रमित - mandsaur corona positive

मंदसौर में एक ही परिवार के 43 सदस्य कोरोना की जद में आने से शहर में हड़कंप मच गया है.

43 members of the same family corona positive in mandsaur
कोरोना का कहर

By

Published : May 8, 2020, 8:13 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:26 PM IST

मंदसौर।जिले में कोरोना का कहर बरप रहा है. जिसका शिकार शहर के गोदड़ी तोड़ा इलाके में रहने वाला परिवार हुआ है. जिसके 43 सदस्य संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. बता दें 2 हफ्ते पहले गुदरी तोड़ा इलाके में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था. सबसे चिंता की बात ये थी कि इसके जनाजे में कई लोग शामिल हुए थे. लिहाजा धीरे-धीरे कोरोना ने कुनबे के 43 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. दो हफ्तों के भीतर ही इस परिवार की कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिले में अब तक 56 लोग संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 43 लोगों का आंकड़ा एक ही परिवार का सामने आया है.

एक ही परिवार के 43 लोग कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य अमला घर-घर कर रहा जांच

बता दें कि 25 अप्रैल को शहर के किला क्षेत्र स्थित गुदरी मोहल्ले के 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के 3 दिन बाद मिली रिपोर्ट में उसके बाद पॉज़िटिव होने का खुलासा हुआ था. मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कांटेक्ट हिस्ट्री के मुताबिक परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. पहले ही दौर में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद स्वास्थ्य अमले ने दूसरे और तीसरे दिन सैंपल भी जांच के लिए भेजे. जिसके बाद 33 सदस्यों रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है. स्वास्थ विभाग का अमला अब घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटा है.

मंदसौर में कोरोना मरीज कुल 56

जिले में पहला केस 12 अप्रैल को सामने आया था. इसके बाद धीरे-धीरे यहां आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया. हालांकि जिले के अलग-अलग क्षेत्र के संक्रमित हुए 7 मरीज 2 दिन पहले ही स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. लेकिन 2 हफ्ते पहले यहां गुदड़ी इलाके में हुई बुजुर्ग की मौत के दौरान हुई लापरवाही से अब ये आंकड़ा बढ़कर 56 पर पहुंच गया है. एक ही परिवार के इतने लोगों में संक्रमण होने से यहां पूरे जिले में हड़कंप का माहौल है.

सीएमएमओ महेश मालवीय ने बताया कि प्रशासनिक अमला पूरे मुस्तैदी के साथ गुदड़ी इलाके में डोर-टू- डोर स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटा है. संक्रमतों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.ऐसी उम्मीद है कि इसके बाद इस इलाके में कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आएगा.

Last Updated : May 8, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details