मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं भरे ट्रक में छिपाया था 31 क्विंटल डोडा-चूरा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा - गेहूं भरे ट्रक से 31 क्विंटल डोडा चूरा जब्त

मालवा इलाके का कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद का बेटा अब मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा है, बाबू बिल्लोद जेल में बंद है, जिसके बाद उसका बेटा अब्दुल खान तस्करी के नए तरीके अपना रहा है और डोडा-चूरा की बड़ी खेप राजस्थान के जिलों में पहुंचाने का काम कर रहा है.

31 quintal doda sawdust seized from a truck full of wheat
गेहूं भरे ट्रक से 31 क्विंटल डोडा चूरा जब्त

By

Published : Jul 23, 2020, 12:18 PM IST

मंदसौर। मालवा इलाके का कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद का बेटा अब मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा है, बाबू बिल्लोद जेल में बंद है, जिसके बाद उसका बेटा अब्दुल खान तस्करी के नए तरीके अपना रहा है और डोडा-चूरा की बड़ी खेप राजस्थान के जिलों में पहुंचाने का काम कर रहा है.

सीतामऊ पुलिस ने गेहूं भरे एक ट्रक से 31 क्विंटल डोडा-चूरा जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ये माल कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल खान के ठिकाने से भरकर ले जा रहा था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे खेता खेड़ा के रास्ते पर धर दबोचा.

सीतामऊ थाना पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शामगढ़-सुवासरा सड़क पर खेताखेड़ा और लारनी के बीच गेहूं से भरे एक ट्रक में मादक पदार्थ छिपाया गया है, जिसके बाद ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें गेहूं के बोरों के नीचे दबा हुआ 155 कट्टों में भरा डोडा-चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर जसविंदर सिंह निवासी पटियाला पंजाब से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो ये माल राजस्थान के जोधपुर ले जा रहा था.

पुलिस ने माल की खरीदी के मामले में पूछताछ की तो आरोपी जसविंदर सिंह ने बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल खान के घर से माल भरना बताया, पुलिस इस मामले में अब्दुल की तलाश में बिल्लोद और मंदसौर स्थित मकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अब्दुल खान का कोई पता नहीं चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details