मंदसौर। जिले के भानपुरा थाना अंतर्गत महिला के साथ उसी के गांव के व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसे भानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम प्रकाश बताया जा रहा है.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक करीब सुबह 4 बजे उसके घर पहुंचा, और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाना में की. पुलिस का कहना है कि दोनों ही एक गांव के रहने वाले हैं, और एक साथ ही मजदूरी करते हैं. फिलहाल भानपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.