मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में कोरोना के 21 नए मरीज आए सामने, 79 हुई कुल एक्टिव केसों की संख्या - ट्रू नॉट कोविड-19 केंद्र मंदसौर

मंदसौर जिले में आज दोपहर आई रिपोर्ट में 21 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इस तरह कुल एक्टिव केसों की संख्या 79 हो गई है.

Corona in Mandsaur
मंदसौर में कोरोना

By

Published : Jul 15, 2020, 3:16 AM IST

मंदसौर। जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है. ट्रू नॉट कोविड-19 केंद्र मंदसौर और रतलाम हॉस्पिटल की लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में 21 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए तमाम मरीज जिले के अलग-अलग हिस्सों के निवासी हैं. एक साथ इतने लोगो के संक्रमित होने से जिले की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है.

जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यहां अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 58 थी. जिसमें 21 नए मरीजों के संक्रमित होने से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 221 हो गई है. ताजे मामले शहर के लालघाटी, अग्रसेन नगर, अभिनंदन नगर और डोराना के हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल के आईसीयू और जीएमसी नर्सिंग सेंटर में किया जा रहा है.

कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग का अमला रोजाना करीब एक लाख लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है. इसी दौरान संदिग्ध लोगों के सैंपल में इस बीमारी के संक्रमण की भी पुष्टि हो रही है. वहीं कलेक्टर ने कहा कि जिले में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details