मंदसौर।गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 20-20 मैच पर मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये मोबाइल ऐप के माध्यम से सट्टे का कोरोबार चला रहे थे.
- 2 आरोपी पकड़े, 3 फरार
मंदसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया बीती देर रात भारत और इंग्लैंड के बीच 20-20 मैच में सट्टे की सूचना पर मंदसौर के तीनों थानों की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कॉलेज ग्राउंड इलाके से 2 युवकों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 15 लाख 60 हजार रुपये नकद और एक स्कूटी जब्त की है. जबकि इनके 3 साथी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक लंबे समय से अवैध रूप से क्रिकेट पर सट्टे का कारोबार कर रहे थे. आरोपी मोबाइल ऐप के जरिए किक्रेट मैच पर सट्टा लगाते थे.