मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा 153 किलो डोडा चूरा जब्त, मौके से फरार हुआ तस्कर

नारायणगढ़ थाना पुलिस ने एक पिक अप वाहन को पकड़ा है. जिसमें भारी मात्रा में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. पिकअप वाहन में सवार तीनों तस्कर मौका देख फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने वाहन और इसकी पायलटिंग करने वाले बाइक सवार की बाइक जब्त कर ली है.

153 kg opium powder seized in Mandsaur
पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठा रहे तस्कर

By

Published : Jun 12, 2020, 2:55 AM IST

मंदसौर। पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. जिसके चलते पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं. इसका फायदा उठाकर इलाके के तस्कर अफीम जनित मादक पदार्थों की तस्करी करने में जुटे हैं. नारायणगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आज फिर एक पिक अप वाहन को पकड़ा है. जिसमें भारी मात्रा में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. वहीं पिकअप वाहन में सवार तीनों तस्कर मौका देख कर फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने राजस्थान पासिंग वाहन और इसकी पायलटिंग करने वाले बाइक सवार की बाइक जब्त कर ली है.

153 किलो अफीम का डोडा चूरा जप्त

दरअसल, मुखबिर की सूचना पर तीन पुलिसकर्मियों की एक टीम ने नापाखेड़ा फंटा से राजस्थान पासिंग पिकअप वाहन का पीछा कर उसे जब रोकने की कोशिश की, तो, चीता खेड़ी के निकट सड़क के किनारे एक खाई में वाहन उतारकर तीनों तस्कर मौके से खेतों में फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी जीप वहीं खड़ी कर तीनों का पीछा किया, लेकिन तीनों तस्कर खाली पड़े खेतों में दौड़ लगाकर भाग निकले. काफी देर बाद भी जब पीछा करने वाले पुलिसकर्मी थाने की जीप के पास नहीं लौटे तो ग्रामीणों को पुलिस से तस्करों की मुठभेड़ की आशंका हुई. लिहाजा उन्होंने थाने पर पूरे मामले की खबर कर दी.

पुलिस ने पिकअप वाहन में भरा 153 किलो अफीम का डोडा चूरा जब्त कर लिया है. तीन आरोपियों में से एक आरोपी राहुल सिंह की शिनाख्त कर ली गई है. साथ ही अधिकारियों ने राजस्थान के झालावाड़ और मंदसौर जिले के उसके ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details