मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुवासरा विधानसभा उपचुनाव: 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी- कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला - कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार

सुवासरा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. हालांकि इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान भी भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने की संभावना है. पढ़िए पूरी खबर.

Suwasra Assembly By election
सुवासरा उपचुनाव

By

Published : Oct 16, 2020, 10:05 PM IST

मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब तक 13 उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन की आज आखिरी तारीख थी. इस सीट पर राजनितिक दलों की तरफ से 6, जबकि सात निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सभी ने पर्चा भर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अब इस सीट पर खास मुकाबला भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के बीच ही माना जा रहा है.

सुवासरा उपचुनाव: 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

ये भी पढ़ें:सुवासरा विधानसभाः यहां पहली बार हो रहा उपचुनाव, बीजेपी के हरदीप डंग के सामने कांग्रेस के राकेश पाटीदार

भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने दोबारा अतिरिक्त फार्म प्रस्तुत किया, जबकि उनकी पत्नी अश्मित कौर ने भी बीजेपी से डमी फॉर्म प्रस्तुत किया है. कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने फॉर्म भरा है और उनकी पत्नी पूजा पाटीदार ने दी पार्टी की तरफ से डमी फॉर्म भरा है.

13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

बहुजन समाज पार्टी ने यहां शंकरलाल को उम्मीदवार बनाया है, लिहाजा उन्होंने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उधर शिवसेना ने भी यहां अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है और पार्टी के नेता संदीप कुमार ने भी अपना नामांकन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details